
न्यूज़ डेस्क : दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है। मोहनलालगंज-पुरवा मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने शव लेकर जा रही निजी एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। इस हादसे में तक की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई। वहीं, चौथी बेटी की हालत गंभीर बताई ज्जा रही है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव का यहाँ पूरा मामला है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक टक्कर आमने-सामने हुई. पति की मौत के बाद कुछ ही पलों में उसकी पत्नी और तीन बेटियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बता दें कि उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक वृद्ध का बीमारी के चलते कानपुर के हैलट अस्पताल में निधन हो गया था. शुक्रवार सुबह मृतक का शव एंबुलेंस से उसकी पत्नी और बेटियां गांव लेकर जा रही थीं, तभी पुरवा थाना क्षेत्र के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मृतक की तीन बेटियों और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्सीडेंट की सूचना पर पुरवा पुलिस मौके पर पहुंची। आगे की कार्यवाही की जा रही है।