
नई दिल्ली : देश इस साल अपना 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से झंडा फहराएंगे। इस बार प्रधानमंत्री के साथ दो महिला अधिकारी मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्मीन कौर भी रहेंगी। ये दोनों अधिकारी पीएम के साथ साये की तरह चलेंगी। वहीं, राष्ट्रीय ध्वज फहराने में भी ये पीएम की मदद करेंगी। बता दे की 77वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार कार्यक्रम में कोविड-19 को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं हैं। सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों समेत 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि इस बार 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक आजादी के जश्न में शिरकत करेंगे।
आपको बता दे की जो दो महिलांए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगी वह भारतीय सेना की दो महिला अफसर है। जो झंडा फहराने में उनकी मदद करेंगी।बता दे की मेजर निकिता नायर किसी ज़माने में ब्यूटी क्वीन और भरतनाट्यम डांसर थी। उन्होंने 2013 में ‘May Queen Miss Pune’ ख़िताब भी अपने नाम किया था। निकिता सेना में साल 2016 में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुई थीं और अब वह मेजर पद पर देश की सेवा कर रही हैं। निकिता की ट्रेनिंग चेन्नई स्थित Officers Training Academy से हुई है।