
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा रही है.
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा कर दी है. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
Live from 12 Noon today at this link : Press Conference by the #ElectionCommission on the upcoming Assembly polls to five States : https://t.co/rfKOveUamA
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 9, 2023
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल शामिल हैं. बता दें इस साल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो जाएगी.
सभी राज्यों में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो रहा है. एमपी में 230 सीटों पर चुनाव होंगे. जबकि, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि इन पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं.पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला वोटर 7.8 करोड़ हैं. सभी राज्यों को मिलाकर कुल विधानसभा सीटों की संख्या 679 है.
उन्होंने बताया कि पांचों राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे. सीईसी का कहना है कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा.