
Movie Review:पिप्पा
कलाकार:ईशान खट्टर , प्रियांशु पैन्युली , मृणाल ठाकुर , चंद्रचूड़ राय , अर्जुन सिंह दुहन , इनामुल हक , सोनी राजदान और आदि
लेखक:रविंदर रंधावा , तन्मय मोहन और राजा कृष्णा मेनन
निर्देशक:राजा कृष्णा मेनन
निर्माता:रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर
ओटीटी:अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज:10 नवंबर 2023
रेटिंग: 4/5
न्यू मिलेनियल्स के दौर में उन सैन्य अफसरों पर फिल्में बनाने का एक चलन सा चल पड़ा है, जिनके नायक युवा रहे। ‘शेरशाह’ सब देख ही चुके हैं। ‘इक्कीस’ पर काम शुरू हो चुका है और इस बीच सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई है फिल्म ‘पिप्पा’।
3 दिसंबर 1971 को आधिकारिक रूप से शुरू हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई से कुछ दिनों पहले और उसके बाद पूर्वी पाकिस्तान की सीमा पर जो कुछ हुआ, उसकी कहानी है ‘पिप्पा’। एक रूसी टैंक को ये नाम 16 पंजाब रेजीमेंट के सैनिकों ने दिया और इसके जरिये सैन्य कौशल दिखाने की जिम्मेदारी रही सेना की 45 कैवलरी रेजीमेंट के पास। ये एक ऐसा टैंक है जो जमीन पर तो चल ही सकता था, पानी में भी तैर सकता था।
एक लंबे रास्ते को नदी से पारकर जिस तरह से इन टैंकों ने पाकिस्तानी छावनी पर धावा बोला और फतेह हासिल की, उसकी कहानी है ये फिल्म। फिल्म आननफानन में जिस तरह ओटीटी पर रिलीज करने का एलान हुआ और कुछ ही दिन में बिना किसी ढंग के प्रचार प्रसार के फिल्म रिलीज भी हो गई, उसकी वजह है 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सैम बहादुर’। वह कैसे, आइए समझते हैं।
तकनीकी रूप से शानदार फिल्म
एक खास कालखंड में बनने वाली फिल्मों में कलाकारों, निर्देशक, संगीत, संपादन, नृत्य संयोजन की खूब बातें होती हैं, यहां भी होंगी। लेकिन ऐसी किसी भी फिल्म की आत्मा जो शख्स रचता है, वह होता है इसका प्रोडक्शन डिजाइनर। मौजूदा समय मे जी रहे दर्शकों को पांच दशक पीछे ले जाने का और उसका पूरा एहसास कराने का ये काम बहुत ही शानदार तरीके से किया है ‘पिप्पा’ के प्रोडक्शन डिजाइनर मुस्तफा स्टेशनवाला ने।