
ब्रिटेन के पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश है. यहां के नेतृत्व में दूरदर्शिता है और सुशासन है. मंदिर दौरे पर विदेश मंत्री और उनकी पत्नी क्योको ने अभिषेक पूजा की. साथ ही दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए शांति, सद्भाव एवं समृद्धि की प्रार्थना की. बता दें बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर यूरोप का पहला प्रामाणिक और पारंपरिक रूप से निर्मित हिंदू मंदिर है.
विदेश मंत्री ने कहा, दिवाली के शुभ अवसर पर अपने लोगों के बीच रहने से ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. मैं यहां ब्रिटेन की यात्रा पर हूं और यह स्वाभाविक है कि दीपावली जैसे अवसर पर अपने समुदाय के सदस्यों के साथ आने और उनके साथ रहने का अवसर तलाशूंगा. उन्होंने कहा, मोदी सरकार हर दिन 24 घंटे सातों दिन काम करती है, यह हम सभी जानते हैं. उन्होंने कहा, दीपावली के दिन पीएम ऋषि सुनक के साथ एक लंबी मुलाकात करके आया हूं. हमें ब्रिटेन और भारत के साथ अपने संबंधों पर चर्चा करने का अवसर मिला. मैं इस बात का प्रमाण हूं कि भारत की छवि कितनी बदल गई है.
राजनाथ ने ग्रांट शैप्स से हिंद प्रशांत पर बात की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ब्रिटेन के रक्षा राज्य मंत्री ग्रांट शैप्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों मंत्रियों ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र पर विशेष जोर देते हुए कई रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त समीक्षा की. साथ ही नए क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर भी चर्चा हुई. राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी. दोनों मंत्रियों ने घनिष्ठ रक्षा संबंधों को विकसित करने के तरीकों और साधनों पर भी मंथन किया. ग्रांट शैप्स ने रक्षा मंत्री को निकट भविष्य में ब्रिटेन की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया.
पत्नी संग डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे जयशंकर
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में दिवाली के अवसर पर आयोजित ‘चाय पार्टी’ में जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको की मेजबानी की.
पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर से मिले जयशंकर
जयशंकर ने पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की. इस दौरान पक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा की. बता दें कि ब्लेयर ने 1997 से 2007 तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहे.