
बिलासपुर. शहर में चाकूबाजी के बाद अब ब्लेडबाजी शुरू हो गई. पुलिस द्वारा चाकू रखने वालों पर लगातार कार्रवाई करने से आरोपी अब ब्लेड से हमला करने लगे है. 24 घंटे में ऐसे 2 मामले सामने भी आ चुके है. पहला मामला सरकंडा क्षेत्र का है. नूतन कॉलोनी निवासी विवेक मरावी (21 वर्ष) रविवार की शाम 5 बजे अपने दोस्त अभिषेक और आयुष के साथ गार्डन के पास खड़ा था. इसी दौरान नूतन चौक अटल आवास में रहने वाले भांचा, अतुल यादव, जितेन्द्र यादव और नोबी यादव गार्डन के पास आए. यह सभी गाली-गलौच कर रहे थे. इसपर विवेक ने उन्हें गाली देने से मना किया.
यह सुनते ही भांजा अतुल, तिजेन्द्र और नोबी तुम कौन होते हो मना करने वाले, कहते हुए विवाद करने लगे. वहीं विवेक का भांचा से हाथापाई होने लगा. इसी दौरान भांजा ने अपनी जेब से ब्लेड निकालकर विवेक के गले में वार कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने आए नवीन मरावी पर अतुल ने ईंट से कनपटरी में मारा. इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दूसरे मामले में सिंधी कॉलोनी निवासी राजेश मोटवानी (24 हुआ दर्ज वर्ष) प्रकाश पर्व की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान रामा वैली में रहने वाला जितेन्द्र गिडवानी अपनी कार लेकर मौके पर पहुंचा. राजेश ने उसे कार हटाने के लिए कहा. इसपर जितेश ने गाली-गलौच शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर जितेश ने ब्लेड से राजेश पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.