
मेष– स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पायेंगे, समय पर सोचे हुये कामकाज बनने का योग है, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, विद्यार्थी वर्ग को परिश्रम होगा.
वृषभ– लाभकारी योजना बनेगी, भावनात्मक संबंधों में मधुरता आयेगी, विशेष श्रम एवं प्रयास करने का योग है, मन: स्थिति संतोषप्रद रहेगी.
मिथुन– मेहमानों की आवाजाही से घर में उल्लास का माहौल रहेगा, नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा, शीघ्र कार्य शुभारंभ होगा, मित्रता उपयोगी रहेगी.
कर्क– समय पर कार्य न होने से परेशानी होगी, नौकरी संबंधी प्रयासों में सफलता मिलेगी, राजकीय सहयोग मिलेगा, सुविधाओं की वृद्धि होगी.
सिंह– विरोधी की चालों से सावधान रहें, राजकीय मामले आपसी बातचीत से सुलझ सकते हैं, धार्मिक सत्संग से मानसिक प्रसन्नता एवं शांति रहेगी, नियमितता से कार्य करें.
कन्या- आय के नये स्रोत बनेंगे, शारीरिक शिथिलता रहेगी, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी, विवादों को टालने का प्रयास करें.
तुला– सहूलियत के हिसाब से कार्य योजना में परिवर्तन कर लेंगे, अधिकारी सहमत होंगे, व्यवसायिक कार्यों की अधिकता रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.
वृश्चिक– अनुभवी लोगों की सलाह से दुविधा दूर होगी, खानपान पर ध्यान रखें, आर्थिक लेनदेन में सावधानी, कार्य की अधिकता रहेगी.
धनु– अनहोनी का भय रहेगा, सामाजिक कार्य में आपकी उपस्थिति प्रसन्नता देगी, संतान के कारण भावनात्मक पीड़ा हो सकती है, खानपान पर संयम रखें.
मकर– कार्यस्थल पर सुधार के लिये दिन-रात एक कर देंगे, दाम्पत्य सुख मिलेगा, भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, मित्रों का समागम होगा.
कुम्भ- जरूरी कार्य के लिये किसी का सहयोग लेना पडे़गा, मित्र के रूखे व्यवहार से खिन्नताहोगी, शारीरिक श्रम अधिक करना पडे़गा, लाभ में कमी आयेगी.
मीन- कार्य की गति धीमी होने से परेशानी होगी, लेनदेन की चिन्ता रहेगी, आकस्मिक खर्च होने का योग है, निजी पुरूषार्थ बना रहेगा.