
लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभाओं के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के अपने अभियान में निर्वाचन आयोग ने धन बल, शराब, मादक पदार्थों, सोना के अवैध आवाजाही रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने कहा है कि 2024 में अब तक की गई जब्ती लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक जब्ती है.
आयोग ने 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले पूरे देशभर में नकदी, सोना, मादक पदार्थ और शराब सहित कुल 4,650 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं को जब्त किया है. अब तक किए गए कुल जब्ती में 45 फीसदी हिस्सेदारी मादक पदार्थों की है. आयोग ने इस बारे में बताया कि 2024 के चुनाव के मद्देनजर एक मार्च से अब तक की गई जब्ती 2019 के संसदीय चुनाव के दौरान जब्त की गई रकम से काफी अधिक है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 3,475 करोड़ रुपये नकद, शराब, मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त की गई थी. प्रवर्तन एजेंसियों ने रिकॉर्ड रुपये से अधिक की जब्ती की है. निर्वाचन आयोग ने एक मार्च से कार्रवाई शुरू की थी.
एक मार्च से रोज चल रही कार्रवाई
निर्वाचन आयोग ने कहा कि एक मार्च से हरेक दिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की है. कुल 4,658 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती में से 395 करोड़ रुपये नकद, 489 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और 2,069 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ शामिल हैं.
बड़े पैमाने पर शराब पकड़ी
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि देशभर में साढ़े तीन करोड़ लीटर से अधिक शराब जब्त की है. इनमें चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार, गुजरात जैसे राज्य जहां पर शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है, वहां भी बड़े पैमाने पर शराब जब्त किए गए. बिहार में 8 लाख 45 हजार लीटर शराब और गुजरात में 7 लाख 60 हजार लीटर शराब जब्त.
- 2019 में कुल 844 करोड़ नकद जब्त किए गए थे, 2024 में पहले चरण के वोटिंग से पहले 395 करोड़ से अधिक नकदी जब्त
- 2019 में कुल 304 करोड़ रुपये मूल्य के शराब जब्त किए गए थे, 2024 में अब तक 489 करोड़ रुपये के शराब जब्त किए गए.
- 2019 में 1279 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए थे, 2024 में अब तक 2069 करोड़ मूल्य के मादक पदार्थ जब्त.
- 2019 में 987 करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी जब्त किए गए थे, 2024 में अब तक 562 करोड़ रुपये मूल्य के जब्त किए गए.
- 2019 में 60 करोड़ रुपये मूल्य के मुफ्त उपहार जब्त किए गए थे, 2024 में 1142 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के जब्त किए हैं.
लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में बड़ी कार्रवाई, जब्ती में 45 हिस्सेदारी मादक पदार्थों की है