
CBSC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को यह घोषणा की. सीबीएसई रिजल्ट ( CBSE 10th Result 2024 , CBSE 12th Result 2024 ) जारी होने पर विद्यार्थी अपनारिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे. दरअसल रिजल्ट में कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ या चूक न रह जाए, इसके लिए सीबीएसई खास तैयारी कर रहा है. एरर लेस रिजल्ट के लिए क्रॉस चेकिंग की प्रोसेस की जा रही है. 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच दोनों कक्षाओं की परीक्षा हुई थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है और मार्क्स भी ऑनलाइन भेजे जा चुके हैं. रिजल्ट प्रोसेस शुरू करने से पहले क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि CBSC 10वीं 12वीं का रिजल्ट 12 मई तक जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में मई के पहले या दूसरे सप्ताह में कभी भी 10वीं 12वीं रिजल्ट के आने के बात कही जा रही थी. परसों सीबीएसई ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस नोटिस को फर्जी करार दिया था जिसमें 1 मई को 10वीं का परिणाम जारी होने का दावा किया गया था. बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा था, ‘रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है.’ आपको बता दें कि कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की घोषणा से ऐन पहले सीबीएसई एक सर्कुलर जारी करेगा जिसमें वेबसाइटों की सूची, तिथि और समय तथा अन्य जानकारी दी जाएगी. इस माह सीबीएसई का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग का मौका मिलेगा. एक या विषय में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका मिलेगा.
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
वर्ष 2023 की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. लड़कियां 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे. सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी. स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी. अगर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो पिछले साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा था. लड़कियां 90.68 फीसदी और लड़के 84.67 फीसदी पास हुए. सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था.
CBSE Result 2024 : ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
स्टेप-1 – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें.
स्टेप-2 – होम पेज पर जाकर 10वीं वाले CBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट और 12वीं वाले कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 – अपनी क्लास को सिलेक्ट और लॉग इन डिटेल्स सब्मिट करें
स्टेप-4 – CBSE रिजल्ट देखें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें.