
मुंबई पुलिस ने घाटकोपर में अवैध होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे को गुरुवार को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया. तेज आंधी के चलते पेट्रोल पंप पर गिरे इस होर्डिंग के नीचे दबने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 75 लोग घायल हुए थे.
हादसे के बाद से भिंडे फरार था. पुणे जिले में भी गुरुवार को एक होर्डिंग गिरने का मामला प्रकाश में आया है. विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भिंडे पर पहले ही रेप समेत करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं और हादसे के बाद से ही उसकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी. वह विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पिंपरी चिंचवड़ इलाके में होर्डिंग मिनी ट्रक व वाहनों पर गिर गया.
अवैध होर्डिंग हटाने का कार्य युद्धस्तर पर
बीएमसी प्रमुख ने कहा कि महानगर में अवैध होर्डिंग हटाने के लिए युद्ध स्तर कार्य चल रहा है. सिर्फ आकार ही नहीं, बल्कि नींव, संरचनात्मक और वायु संचलन से संबंधित विशिष्टताएं भी जांची जा रही हैं.
तूफान आया तो पंप पर तेल भराने रुक गए
मनोज चंसोरिया इस साल मार्च में मुंबई एटीसी के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जबलपुर जाते समय तूफान आने पर घाटकोपर पेट्रोल पंप पर रुके. अंतिम लोकेशन घाटकोपर पंप के पास की मिली.