
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरों ने कई दिनों तक सनसनी मचाई थी. दो देशों के खिलाड़ी जो कि लंबे अफेयर के बात एक दूसरे के साथ रिश्ते में पहुंचे थे उनके बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा था.
लेकिन अब सानिया मिर्जा ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से बदल लिया है. इसका खुलासा तब हुआ जब टेनिस सनसनी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज साझा की.
तस्वीरों की इस सीरीज में आपको कुछ ऐसा दिखेगा जोकि बताने के लिए काफी है कि वो आगे बढ़ चुकी हैं और उनकी जिंदगी में अब कौन महत्व रखता है. इन तस्वीरों में उनके घर की नई नेमप्लेट भी है जिसमें उनके साथ साथ एक और नाम लिखा है.
क्या है वो नया नाम
दरअसल सानिया मिर्जा ने अपनी जिंदगी अपने बेटे के सहारे जीने का फैसला कर लिया है. घर के बाहर लगी नई नेमप्लेट में सानिया मिर्जा के साथ उनके बेटे का नाम लिखा है. इस प्लेट में लिखा है, सानिया और इज़हान.” जैसे ही ये तस्वीर सामने आई सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. “यह और वह,” इस इंस्टाग्राम कैप्शन के साथ उन्होने ये पोस्ट साझा किया. कुछ ही देर में इन तस्वीरों पर करीब 1.5 लाख लाइक्स आ चुके हैं. लोगों को सानिया मिर्जा का पोस्ट काफी पसंद आया है. यही नहीं वो लगातार सानिया को लेकर बातें भी कर रहे हैं.
कब हुई थी शादी
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी की थी और तब से ही दोनों साथ हैं. ये वो दौर था जब सानिया मिर्जा भारत और शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए खेला करते थे. सानिय मिर्जा और शोएब मलिक की शादी कई लोगों के लिए काफी चौकाने वाली थी. हालांकि जब उनकी तलाक की खबरें आईं तो वो भी सभी के लिए काफी हैरान करने वाली थीं.