
Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटने से 13 की मौत, 25 घायल
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रविवार की रात को एक ट्रैक्टर पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. रात करीब 8 बजे बारात के दौरान हुई इस घटना में कुल 25 लोग घायल हो गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि जुलूस राजस्थान के मोतीपुरा से कुलमपुर जा रहा था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक और मंत्री नारायण सिंह पंवार घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज राजगढ़ के जिला अस्पताल में चल रहा है और कुछ गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बहुत दुखद है. मैं परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
क्या बोले CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्विट कर कहा कि राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मौत का समाचार अत्यंत दुखद है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.’






