
कोरबा. रेल गाड़ियों की लेटलतीफी और रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ऑटो सिग्लिंग और साइडिंग कनेक्टिविटी का हवाला देकर रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों को 11 से 16 जुलाई के बीच रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें कोरबा से चलने वाली हसदेव और लिंक एक्सप्रेस के अलावा पैसेंजर गाड़ियां भी शामिल हैं.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि अकलतरा-नैला सेक्शन के बीच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक ऑटो सिग्लिंग और साइडिंग कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है. इसके लिए कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा. रेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 21 गाड़ियां रद्द रहेंगीं, इसमें अधिकतर पैसेंजर गाड़ियां हैं. इसके अलावा 11 गाड़ियों को रेल प्रशासन ने समय से पहले ही समाप्त करने का निर्णय लिया है. रेलवे के निर्णय से कोरबा से चलने वाली यात्री गाड़ियां भी प्रभावित हो रही है. रेल प्रशासन की ओर से बताया गया है 12 से 16 जुलाई तक कोरबा से बिलासपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 08731 और 08732 रद्द रहेगी. 11 से 15 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08280 और गाड़ी संख्या 08279 का परिचालन नहीं किया जाएगा. इसी तरह बिलासपुर से कोरबा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 08210 का परिचालन भी बंद रखा जाएगा. इसके अलावा रेल प्रशासन ने रायगढ़ मार्ग पर भी कई गाड़ियों को रद्द करने से संबंधित आदेश जारी किया है. रेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 11 से 15 जुलाई के बीच विशाखापट्टम से चलकर कोरबा आने वाले लिंक एक्सप्रेस बिलासपुर और कोरबा के बीच रद्द रहेगी. इसे बिलासपुर में ही समाप्त कर दिया जाएगा. 12 से 16 जुलाई के बीच कोरबा-विशाखापट्टम लिंक एक्सप्रेस कोरबा के बजाय बिलासपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी. 12 से 16 जुलाई के बीच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर अमृतसर के लिए रवाना होगी. इस अवधि में यह गाड़ी कोरबा से नहीं चलेगी. यशवंतपुर से कोरबा को आने वाली यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 12 जुलाई को बिलासपुर में समाप्त हो जाएगी. कोच्चिवेली भी 11 जुलाई को कोरबा नहीं आएगी, इसे बिलासपुर में ही समाप्त कर दिया जाएगा.