
रायगढ़. रथ देखकर घर लौट रही महिला को एक बाइक चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू के माझा पारा निवासी कविता गोरे पति डोमन गोरे 26 साल मंगलवार की रात रथ मेला देख कर लौट रही थी. इस समय पत्थलगांव-धरमयगढ़ मार्ग की ओर बाइक से तेज रफ्तार में जा रहा राजेश टंडन ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे से महिला के साथ एक बालक भी घायल हो गया. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के दूसरे दिन बुधवार को की सुबह कापू के कदम चौक में ही सड़क पर महिला का शव रखकर लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया. इससे इस मार्ग मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त करने के कहा, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.
मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए प्रदान की. इसके बाद ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त किया. तब जाकर इस मार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.