
रायगढ़. शनिवार को दोपहर में एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ बाइक में जा रहे थे, इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक चालक ने इनकी बाइक को ठोकर मारते हुए निकल गई, जिससे मासूम सहित उसके माता-पिता घायल हो गए, और उपचार के दौरान मासमू की मौत हो गई.
शहर के हीरापुर चौक में सिग्नल व जवानों की तैनाती नहीं होने के कारण यहां से ओवरब्रिज होकर गुजरने वाले भारी वाहन चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक निकल रहे हैं, जिसके चलते हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है. डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाठा निवासी रामेश्वर पटेल अपनी पत्नी उर्मिला पटेल व चार वर्षीय बेटा मोदित पटेल को लेकर रायगढ़ आया हुआ था, शनिवार को सुबह करीब 11 बजे बाइक से अपने गांव जाने निकला था. इस दौरान हीरापुर चौक से जैसे ही ओवरब्रिज पर चढ़ा तो पीछे से एक तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इसके बाइक को ठोकर मारते हुए निकल गया, जिससे रामेश्वर पत्नी बच्चे के साथ बाइक से गिरकर घायल हो गया.
इस हादसे में उसके बेटा मोदित पटेल के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे तीनों उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती हुए जहां उपचार के दौरान मोदित पटेल की मौत हो गई, वहीं उर्मिला पटेल का एक पांव फैक्चर हो गया है तथा रामेश्वर पटेल को भी चोटे आई है.