
Paris Olympics Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 में एक विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गरमा चुका है।और ये विवाद है बॉक्सिंग मैच को लेकर जहां इटली की एक महिला बॉक्सर को रिंग में एक ट्रांसजेंडर से मुकाबला करने उतार दिया गया।जिसका परिणाम ये रहा की महिला बॉक्सर की नाक जख्मी हो गई और मैच महज 46 सेकंड में ही खत्म हो गया।इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
यह घटना उस दौरान का है जब गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग का खेल चल रहा था, रिंग में इटली की एंजेला कैरिनी के सामने अल्जीरिया की इमान खलीफ उतरी। उनके बीच मुकाबला हुआ सिर्फ 46 सेकंड का,और एंजेला गंभीर रूप से चोटिल होने के चलते बाहर हो गईं। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट ये था कि जिसे लेकर दुनियाभर में विवाद छिड़ गया है।
बता दें , ऐसा बताया गया है की इमान खलीफ पहले एक लड़का थे लेकिन उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया और लड़की बन गए हैं। हालांकि, फिर भी एक महिला के साथ उनको मैच खिलाने को लेकर और उनके पार्टिसिपेशन पर सभी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर एक ‘लड़के’ को लड़की के साथ बॉक्सिंग करने के लिए रिंग में कैसे उतार सकते है ?
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे की वजह से बहस छिड़ गया है,इसी बीच बीजेपी मंत्री और एक्ट्रेस कंगना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए से इस मामले पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने निराशा जताते हुए एंजेला कैरिनी की फोटो शेयर कर लिखा- “इस लड़की को सात फीट के कद वाले एक नैचुरली बोर्न मेल से लड़ना पड़ा जिसके पूरे बॉडी पार्ट एक मर्द की तरह हैं।
मर्द ने जीता महिला बॉक्सिंग का ये मैच’
उन्होंने आगे लिखा है “वो बिलकुल मर्द की तरह दिखता है और बिहेव करता है। उसने बॉक्सिंग रिंग में एक महिला को वैसे ही मारा जैसे कोई मर्द किसी महिला को शारीरिक शोषण के नजरिए से मारता है किंतु वह खुद को एक महिला बताता है। अब जरा ये बताओ कि महिला बॉक्सिंग मैच आखिर कौन जीता होगा”।
Woke culture को लताड़ लगाते हुए कंगना ने कहा कि “ये बेहद गलत और अन्यायपूर्ण प्रथा है। इसके खिलाफ में आवाज उठाओ, इससे पहले कि कही आपकी बच्ची की नौकरी या मेडल न छीन लिया जाए।