
बिहार: भागलपुर में एक दर्दनाक घटना का मामला सामने आया है, जहां पूरा परिवार एक ही झटके में खत्म हो गया। जी हां, भागलपुर पुलिस लाइन में एक साथ 5 लोगो के शव मिलने से हड़कंप मच गया है,महिला सिपाही के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर में 4 और के शव मिले हैं।
पूरा परिवार हुआ खत्म
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 37 में अपने पूरे परिवार के साथ एक महिला सिपाही नीतू कुमारी रहती थी लेकिन मंगलवार के दिन एक खौफनाक घटना हो गई, जब उसके क्वार्टर से एक साथ 5 शव निकले। बताया गया कि आरोपी पति ने अपने पूरे परिवार को मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
5 शव मिलने से फैली सनसनी
मृतकों में पुलिस लाइन में रहनेवाली सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे तथा उसकी मां शामिल है। सभी के गले को रेता गया है, वहीं पति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। बता दें कि बक्सर की निवासी नीतू कुमारी एसएसपी कार्यालय में तैनात थी।
ये भी बताया जा रहा है कि रोजाना महिला सिपाही और उसके हसबैंड में विवाद होता था। कई बार तो उनकी लड़ाई हद से ज्यादा हो जाती थी और सड़क पर आ जाती थी। इसी आपसी कलह में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई गई है। फिलहाल मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परिवार के चार लोगों की हत्या की बात उसने कबूल की है।अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोपी को शक था।
इधर, पुलिस लाइन में घटी इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच चुका है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गयी है।