
Delhi: सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया कि ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई है। खान ने कहा कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर मौजूद है। उनके घर के बाहर दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं।
सिंसोडिया और संजय सिंह की प्रतिक्रियाएं
अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी उनके घर पर पहुंची है। संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने पहले ईडी की जांच में सहयोग किया था, और अभी उनकी सास के कैंसर के ऑपरेशन के चलते ईडी ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और मोदी की तानाशाही जारी है।
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
मनीष सिसोदिया की टिप्पणी
पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ईडी की कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ईडी का काम केवल बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना रह गया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जो टूटे नहीं और दबे नहीं, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है।
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अमानतुल्लाह खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो बोएगा, वही काटेगा”। उनका तर्क था कि खान को अपने किए की सजा मिल रही है और उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए था।
जो बोयेगा वही काटेगा@KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता।@BJP4Delhi https://t.co/2ykzVvvcLn
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 2, 2024
सालभर में आम आदमी पार्टी के नेताओं की जेल यात्रा
पिछले एक साल में, शराब घोटाले और इससे जुड़े मामलों में कई आम आदमी पार्टी के नेता जेल जा चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, और संजय सिंह जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।
आगे की संभावनाएं
अमानतुल्लाह खान की ताजा स्थिति और इस पर विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं दर्शाती हैं कि राजनीतिक दबाव और कानूनी लड़ाई के बीच आम आदमी पार्टी और ईडी के बीच संघर्ष जारी रहेगा। इस मामले पर और जानकारी और घटनाक्रम के लिए नजरें बनी रहेंगी।