
हरियाणा: फरीदाबाद में शुक्रवार को दिनभर की भारी बारिश के कारण ओल्ड रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। इससे एक कार डूब गई और उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुण्य शर्मा और विराज के रूप में हुई है। दोनों ग्रेटर फरीदाबाद के निवासी थे और गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक में काम करते थे, पुण्य एक मैनेजर थे और विराज कैशियर।
पुलिस ने बताया कि अंडरपास में पानी भरने की स्थिति से निपटने के लिए एक राइडर लगाया गया था, जो वाहन चालकों को अंदर जाने से रोक रहा था। इसके बावजूद, एक एक्सयूवी 700 तेज गति से अंडरपास की ओर बढ़ी। पुलिस का कहना है कि उन्हें कार को अंडरपास में जाने से मना किया गया था, लेकिन सवारों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। जैसे ही कार अंडरपास में पहुंची, पानी भरने लगा और कार डूबने लगी।
घटना को देखकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने पानी में उतरकर कार में फंसे दोनों युवकों को निकालने की कोशिश की। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। लोगों ने कार को रस्सियों से बाहर निकाला। इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा था। उनका कहना था कि हर साल बारिश होती है और जलभराव भी होता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जाते, जिससे ऐसे हादसे होते रहते हैं।