
Virat Kohli Media Controversy: मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन, विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच झड़प हो गई। कोहली ने कोंस्टास से कंधा टकराया, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया।
लेकिन विवाद यहीं नहीं रुका। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस घटना को बड़ा मुद्दा बना दिया। “द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन” अखबार ने कोहली को “जोकर” कहकर उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने कोहली की तस्वीर को जोकर की नाक के साथ छापा।
Virat Kohli Media Controversy: सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का पलटवार
इस घटना पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा अपनी टीम का सपोर्ट स्टाफ बनकर काम करता है। ये सही नहीं है।”
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की प्रतिक्रिया टीम की “हताशा” दिखाती है। शास्त्री ने कहा, “मेलबर्न में भारत के खिलाफ जीत की उनकी कोशिश लंबे समय से असफल रही है। आखिरी बार उन्होंने यहां 2011 में टेस्ट जीता था।”
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया पर शास्त्री का तंज
शास्त्री ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने अगर सीरीज में बढ़त बनाई होती, तो सुर्खियां अलग होतीं। लेकिन जब जीत नहीं मिलती, तो ये हताशा साफ दिखती है।”
क्यों खास है ये मुकाबला?
मेलबर्न टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिहाज से बेहद अहम है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, और दोनों टीमें जीत के लिए जी-जान लगा रही हैं।