
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की जूडो चैंपियन हेमबती नाग(Hemvati Nag) को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। इस पुरस्कार के बाद, हेमबती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उन्होंने जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। अब उनका सपना है कि वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें।
हेमबती की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया, “जब हौसला ऊंची उड़ान का हो, तो फिर आसमान का कद मायने नहीं रखता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर की होनहार बेटी हेमबती नाग से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनका सपना सुनकर सराहना की।”
मुख्यमंत्री ने हेमबती की कड़ी मेहनत और उसके लक्ष्य को लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आगे कहा कि, “हेमबती ने न केवल राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में अपनी उपलब्धि हासिल की है, बल्कि उनकी आगे की यात्रा भी शानदार रहेगी।”
जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का।
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।।यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बस्तर की होनहार बेटी, राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से सम्मानित हेमबती नाग से स्नेहिल संवाद कर बिटिया का उत्साहवर्धन किया है।… pic.twitter.com/Vmo6CyYyTs
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 1, 2025
मुख्यमंत्री ने हेमबती को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेमबती से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “हेमबती ने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं, और अपनी मेहनत से राज्य का नाम रोशन किया है। हम उनके और अन्य खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”