
मुंबई। तीन दिन की छुट्टियों के बाद बीते दिन रही बंपर तेजी घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। शुरुआती दौर में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 165.3 अंक गिरकर 76,569.59 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 अंक पर आ गया। हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर नहीं टिकी और जल्दी ही बाजार हरे निशान पर लौट आया। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव की वजह से वैश्विक बाजारों में सुस्ती जारी है। इस बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सपाट कारोबार करते दिखा। दो दिनों की तेज तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165.3 अंक गिरकर 76,569.59 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 अंक पर पहुंचा।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस और इंफोसिस सबसे ज्यादा पिछड़ते दिखाई दिए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक फायदे में कारोबार करते दिखे। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की बिकवाली के बाद खरीदार बन गए और उन्होंने मंगलवार को 6,065.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।