
2030 तक AI और भी ज्यादा तरक्की कर लेगा। हाल में आई माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 साल में बिना की-बोर्ड और माउस के लैपटॉप लॉन्च होंगे। इन लैपटॉप्स में स्मार्टफोन की तरह ही की-बोर्ड और माउस की जरूरत नहीं होगी। ये टच स्क्रीन के साथ-साथ जेस्चर के जरिए कंट्रोल होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने यूट्यूब पर एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें अगले 5 सालओं में विंडोज का इस्तेमाल कैसे होगा, ये बताया गया है। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट 2030 विंडोज विजन के नाम से इस वीडियो को जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हमारे कम्प्यूटर और लैपटॉप के साथ बातचीत आसान हो जाएगी।
माइक्रोसॉफ्ट के डेविड वेस्टन का दावा है कि की-बोर्ड और माउस का जमाना खत्म होने वाला है। फ्यूचर में यह काफी पुराना लगेगा। जैसे कि आज के GenZ को पुराने DOS सिस्टम यूज करने में अजीब महसूस होता है। वैसे ही अगले कुछ सालों में हमें भी की-बोर्ड और माउस का इस्तेमाल अजीब लगेगा। 2030 तक लोग अपने कम्प्यूटर से आवाज या फिर इशारों में काम करवाना शुरू कर देंगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले Copilot AI लॉन्च किया है। विंडोज 11 में आने वाला यह टूल यूजर्स को अपने लैपटॉप के साथ दोस्त की तरह बात करने की आजादी देता है। इस एआई तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अरबों रुपये का निवेश कर रहा है। यूजर्स Hey Copilot बोलकर अपने कम्प्यूटर से कोई भी काम करवा सकते हैं।