
नई दिल्ली . केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने को कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर में हाल ही में खोजे गए लिथियम भंडार काफी महत्वपूर्ण है. भारत उसका उपयोग करता है तो वह दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा.
गडकरी ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में कहा कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की जरूरत है और इलेक्ट्रिक बसें ही भविष्य हैं. उन्होंने कहा, हम हर साल 1,200 टन लिथियम आयात करते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमें अब जम्मू-कश्मीर में लिथियम मिला है. अगर हम इस लिथियम आयन का उपयोग कर सकते हैं, तो हम विश्व स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता देशों में पहले स्थान पर होंगे. भारत, पिछले साल यानी 2022 में चीन और अमेरिका के बाद जापान को पीछे छोड़ तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार बन गया है. गडकरी के अनुसार, वर्तमान में देश का वाहन उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपये का है. इसके अलावा देश के कुल जीएसटी राजस्व में इस क्षेत्र का अधिकतम योगदान है.
‘अगले छह महीने में टोल प्लाजा हटाए जाएंगे’
देश में राजमार्गों पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल संग्रह तंत्र समेत अन्य प्रौद्योगिकियां पेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है.