
सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट वेरिफाई करवाना कौन नहीं चाहता. हर किसी को लगता है कि अगर उसके इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक लग जाए, तो वह दोस्तों में अपनी धौंस जमा लेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपके नाम के आगे ब्लू टिक लग जाए, तो आप इसके लिए सीधे अपने अकाउंट से अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद कंपनी आपकी प्रोफाइल रिव्यू करके बता देगी कि आप ब्लू टिक के लिए इलिजिबल हैं या फिर नहीं. इस सिस्टम के आने के बाद से सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैक होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप ने भी इंस्टाग्राम ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर दिया है, तो आपको थोड़ा सावधान रहना जरूरक है. वरना सिर्फ एक गलती से आपका अकाउंट हैक हो सकता है
हैकर्स इन दिनों आपकी पर्सनल जानकारी चुराने के लिए आपके अकाउंट को वेरिफाई करने का लालच दे रहे हैं और जैसे ही कोई उनके जाल में फंसता है वह उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं या फिर यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी कर लेते हैं. अब आप सोच रहें होंगे कि हैकर्स ऐसा करते कैसे हैं?
दरअसल, जब आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई करेंगे तो हो सकता है कि आपको इंस्टाग्राम के ही मिलते-जुलते नाम से मैसेज आए. इनमें लिखा होता है कि ‘हमने आपका अकाउंट रिव्यू किया है और आप ब्लू टिक के लिए इलिजिबल हैं.’ मैसेज में आगे कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने की बात कही गई होती है. अगर आप उस अकाउंट को चेक करेंगे तो पाएंगे कि उसके फॉलोवर लाखों में हैं. इसके मैसेज लिखने का फॉर्मेट भी कुछ इस तरह का होगा कि आपको लगेगा कि यह अकाउंट फेक नहीं है.
मैसेज में आपसे आपके नाम और आईडी मांगी जाएगी, जिसे एक ईमेल एड्रेस पर सेंड करने को कहा जाएगा, ताकि कंपनी ये प्रमाणित कर सके कि ये अकाउंट आपका ही है. इसके बाद जैसे ही आप अपनी डिटेल उस ईमेल एड्रेस को सेंड करते हैं आपका अकाउंट हैक हो जाता है.
जब तक इसका कोई परमानेंट समाधान नहीं आता तब तक आपको खुद ही अपने अकाउंट को सिक्योर रखना पड़ेगा. याद रखें कि इंस्टाग्राम, ट्विटर या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको ब्लू टिक के लिए मेल या मैसेज नहीं करेगा. किसी कंपनी को यदि आपको अप्रोच करना भी होगा तो वो आपके ऐप में ही नोटिफिकेशन भेजेगी.
से किसी भी मेल या मैसेज का न तो जवाब दें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें. अगर आपसे कोई ब्लू टिक दिलाने के लिए पैसे मांगता है तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें. साथ ही अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन को हमेशा ऑन रखें. इन सब बातों का ध्यान रखकर आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं.