
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी का असर आज भी बाजार पर हावी रहा. बैंक निफ्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. सेंसेक्स में आज 450 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ, अंत में सेंसेक्स 366 अंक गिरकर बंद हुआ.
आज बाजार में शुरुआत से ही गिरावट दिखी, जो अंत तक जारी रही. PSU बैंक सेक्टर छोड़कर सभी में बिकवाली रही. रिलायंस ने बाजार को ऊपर खींचा, लेकिन HDFC बैंक, ICICI बैंक ने बाजार को नीचे की ओर खींचा.
सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार लाल निशान पर खुले. बाजार में पूरे दिन सुस्त माहौल रहा. निफ्टी इस बीच टूटकर 19,450 के नीचे तक भी गया. हालांकि दूसरे हाफ में कुछ रिकवरी भी देखने को मिली. लेकिन ये रिकवरी बाजार को हरे निशान पर नहीं ला सकी. बिकवाली से बाजार लाल निशान पर बंद हुए.
इस बीच, HCL टेक को $2.1 बिलियन का ऑर्डर मिलने से शेयरों में मजबूती दिखी और निफ्टी में ये 3.28% चढ़कर टॉप गेनर बना. इसके साथ ही MSCI ने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में कई भारतीय शेयरों को जोड़ा जिसका सीधा असर दिखा. सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने रिकॉर्ड हाई छुआ और 5.72% चढ़कर बंद हुआ.
सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंक तक टूटा
मामूली मजबूती के साथ सेंसेक्स 65,728 पर खुला और यही सेंसेक्स का इंट्राडे हाई रहा. बाजार खुलते ही कारोबार में गिरावट दिखी. दूसरे हाफ में बिकवाली से सेंसेक्स 65,300 के लेवल के नीचे टूटकर 65,299 तक पहुंचा. हालांकि दिन भर हुए उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 0.56% या 366 अंक टूटकर 65,323 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.
निफ्टी 19,450 से नीचे बंद
निफ्टी 19,554 पर खुला और शुरुआत से ही बाजार में गिरावट के चलते ये 19,419 के इंट्राडे लो तक गया. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.59% या 115 अंक टूटकर 19,428 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
HCL टेक (+3.28%)
पावरग्रिड (+1.03%)
टाइटन (+0.96%)
रिलायंस (+0.42%)
अल्ट्राटेक सीमेंट (+0.38%)
TOP LOSERS
इंडसइंड बैंक (-2.3%)
NTPC (-2.02%)
डिवीज लैब (-1.77%)
SBI लाइफ (-1.71%)
UPL (-1.63%)