
उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में हिट एंड रन के मामले में वन अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरण शिकार के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 26.65 किलोकच्चा चीतल (हिरण) का मांस, कुल्हाड़ी, हंसिया, चाकू एवं अन्य काटने के औजार जब्त किए गए हैं। हिरण को टक्कर मारने वाले वाहन चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि वन विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी कि कोयबा-इंदागांव के बीच मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने एक मादा चीतल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच में वन अमले को मृत चीतल का खून दुर्घटनास्थल पर मिला। आगे खोजबीन में पास की झोपड़ी में काटने के साक्ष्य और कपड़े में बंधा हुआ कच्चा मांस बरामद हुआ।
जांच में पता चला कि ग्राम कोयबा के 6 ग्रामीण मृत चीतल को उठाकर झोपड़ी में लाए और सब्जी बनाने के उद्देश्य से उसे काटकर 6 हिस्सों में बांटकर अपने-अपने खेत और टीकरा में छिपा दिया। वन विभाग ने आरोपी जीवन लाल मांझी से पूछताछ कर अन्य 5 आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में जीवन लाल व. देवसिंह मांझी (37 वर्ष), रुपधर व. चैनसिंह (35 वर्ष), दीपचंद व. रामप्रसाद यादव (41 वर्ष), बिहारीलाल व. रामजी ध्रुव (48 वर्ष), खगेश्वर व. दुर्बल सोरी (50 वर्ष), नाथुराम व. बैदराम मरकाम (72 वर्ष) शामिल हैं. सभी ग्राम कोयबा, थाना इंदागांव, जिला गरियाबंद के निवासी हैं.