
न्यूज़ डेस्क : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पिकअप ड्रॉप को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनती है। जिसे लेकर लगातार कई खबरें भी सामने आती है। फिर से एक बार एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पिकअप-ड्रॉप को लेकर हुए विववाद की घटना सामने आई है।जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।आपको बता दे की स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पिकअप-ड्रॉप के लिए कोई शुल्क नहीं है। चार-पांच मिनट में बाहर निकलने का भी कोई प्रावधान नहीं है। इसके लिए एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका चलाने वाले जोर-जबर्दस्ती नहीं कर सकते। लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार के मनमानी करतें कर्मचारी लोगों से बिना वजह उलझते नजर आतें हें।
एयरपोर्ट मे वाहन पार्किग के मामले दिन ब दिन खराब होतें जा रहें हैं ठेकेदार के मनमानी करतें कर्मचारी लोगों से बिना वजह उलझते नजर आतें हें. आज एक ऐसे ही मामले को आम आदमी की टीम ने कैमरे मे रिकार्ड किया, इसमें आप साफ़ सुन और देख पाएंगे की ठेकेदार के कर्मचारी पहेले 50 फिर 40 फिर 35 और आखिरी मे 20 रुपये की रसीद काट रहें हें…जबकि एयरपोर्ट पर ड्रॉप करना फ्री हें, रायपुर एयरपोर्ट पर हो रही इस मनमानी से शहरवासियों को आयेदिन बहुत परेशानी होती हें और एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता हें।