
रायपुर। श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज रायपुर ईकाई अध्यक्ष का चुनाव स्टेशन रोड स्थित समाज भवन में सम्पन्न हुआ । जिसमे समाज के सदस्यो बडी संख्या उत्साहपूर्ण सहभागिता करते हुए आगामी त्रिवार्षिक सत्र 2022-2025 हेतू मतदान किया ।

चुनाव अधिकारी श्री कमलेश टांक द्वारा श्री भरत हीरजीभाई चावड़ा बहुमत के आधार पर निर्वाचित घोषित किया गया । साथ ही युवा मंडल अध्यक्ष हेतू श्री पंकज सोलंकी को नामांकित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अनिल चावडा, सलाहकार अध्यक्ष श्री रसिकभाई परमार, श्री भरतभाई सावरिया के साथ ही महिला मंडल व युवा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम टांक व श्रीमती नीताबेन राठोड क्रमशः सलाहकार व मार्गदर्शक की भूमिका मे सक्रिय रहे ।

समाज के प्रशासनिक समाजिक व सेवा कार्य एवं गतिविघियों को निरंतर संचालन हेतू तीन उपाध्यक्ष – विनोद टांक, हितेश वरू, मुकुन्द टांक, दो सचिव- गौरव चावडा, राजेश राठोड, आठ सह सचिव- कन्हैयालाल जेठवा, रविन्द्र परमार, सतीश चावडा, युधीर वरू, घनश्याम टांक, पियूष जेठवा, आशीष टांक, जयेश वरूण कोषाध्यक्ष- मयूर परमार म, सह कोषाध्यक्ष प्रीतेश चावडा के साथ ही 17 सदस्यीय कारोबारी समिति की नियुक्ति की गई है। सेवा कार्य को गतिशील रखने विभिन्न प्रकोष्ठ के अन्तर्गत प्रभारी बनाये गये है ।