
रायपुर. : डॉ. हुलास पाठक (हेड व सीईओ आईजीकेवी राबी) ने स्टार्टअप के सक्सेस को लेकर कुछ खास टिप्स दिए है. उन्होंने कहा है कि एक अच्छे स्टार्टअप की स्थापना का आधार वह समाधान होता है जो मौजूदा समस्या का हल कर रहा हो यह सुनिश्चित करें की समस्या बड़ी हो, ग्राहकों का के भुगतान हेतु तैयार रहे. कोई भी व्यक्ति अर्कले स्टार्टअप की शुरुआत नहीं कर सकता इसलिए एक टीम बनाएं जो आपके साम अपनी दृष्टि एवं सोच साझा करें एवं स्टार्टअप को सफल बनाने की मेहनत के लिए प्रतिबद्ध हो आपका उत्पाद आपके की नीव है. यह अच्छी तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए और उस समस्या को हल करना चाहिए जिस पर आप ध्यान केन्द्रित कर रहे है. आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि संभावित ग्राहकों से आपको निरंतर प्रतिक्रिया मिलते रहे जिसके आधार पर आप अपने उत्पाद की पुनरावृति करते रहे.
इसके बाद उत्पाद के विपणन के लिए तरीकों को अपनाएं जैसे एक मांड बनाएं- आपका बज आपको आपके प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है. बाद आपके लक्षित बाजार के अनुरूप हो. आपके द्वारा दी जाने वाली हर चीज में दिखाई देना चाहिए. धैर्य रखें एवं लगातार बने रहें- सफल स्टार्टअप बनाने में समय और मेहनत लगती है. यदि आप निराश न हो की मेहनत करते रहें और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगे. इन बातों को ध्यान रखेंगे जो सफलता की संभावना बढ़ जाएगी. स्टार्टअप की दुनिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी दुनिया सिर्फ सर्वश्रेष्ठ ही बना रह सकता है.