
कुम्हारी. राजधानी रायपुर से लगे कुम्हारी में मंगलवार रात सवा 8 बजे के आसपास हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई. 10 से अधिक अन्य घायल हैं. इसमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको एम्स रायपुर में भर्ती करवाया गया है. बाकी घायलों को रायपुर और दुर्ग के अस्पतालों में भेजा गया है. ये सभी लोग कुम्हारी की केडिया डिस्टलरी में के बाद कंपनी की बस से वापस लौट रहे थे. रास्ते खपरी रोड पर अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से सटी करीब 40 फीट गहरी मुरुम खदान में जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खाई से घायलों को निकालने का काम चालू हुआ. जिला प्रशासन ने पहले 14 मृतकों की सूची जारी की थी, लेकिन बाद में जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने 12 लोगों की ही मौत की पुष्टि की.
ड्राइवर ने अस्पताल में बताया, अचानक बंद हो गई थी बस की लाइट? अंदाज से चला रहा था गाड़ी
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख
डिस्टलरी संचालक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर राजी हो गए हैं. इसके अलावा कलेक्टर ने पूरी घटना की दंडाधिकारीय जांच के आदेश दे दिए हैं. फैक्ट्री प्रबंधन के अलावा राज्य सरकार की तरफ से भी मृतकों के परिजनों का तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं.
खदान के पास ना लाइट ना रेलिंग
केडिया डिस्टलरी से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए बस रोज इसी रास्ते से निकलती थी, जिसकी एक तरफ मुरुम खदान की खाई है. खतरनाक रास्ता होने के बावजूद इस पूरे हिस्से में स्ट्रीट लाइट तक नहीं है, ना ही खदान के किनारे दीवार या रेलिंग लगी है. हादसे की वजह से भी यही मानी जा रही है. अगर खदान के पास रेलिंग या दीवार बनाई गई होती, तो संभव था कि बस खाई में ना गिरती.
दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग के कुम्हारी में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है.






