
मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास हुई, जब बस एक खड़े कोयले से भरे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के जीरो बॉर्डर क्षेत्र में हुआ। यात्रियों ने बताया कि बस चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था और कई बार मना करने के बावजूद उसने स्पीड कम नहीं की। इसी लापरवाही के चलते बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
घायलों की हालत गंभीर
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में प्राथमिक इलाज के बाद अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत चिंताजनक है, लेकिन सभी का इलाज जारी है।
बस के यात्री प्रयागराज जा रहे थे
बस में ज्यादातर यात्री रायपुर और सुकमा जिले के रहने वाले थे। वे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए निकले थे। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है।
प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्य तेज किया और सड़क पर लगे जाम को हटाने के निर्देश दिए।