
रायपुर.छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों में से करीब 63 लाख राशन कार्डधारियों ने ही राशनकार्ड का नवीनीकरण कराया है. यह कुल राशन कार्डधारियों की संख्या का केवल 80 फीसदी है. यानी अभी भी 20 फीसदी से ज्यादा राशन कार्डधारियों ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है. इनमें ज्यादातर एपीएल राशन कार्डधारी, बिना आधार नंबर वाले राशन कार्डधारी शामिल हैं. इस बीच, खाद्य विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले नए राशन कार्ड बांटने की शुरुआत कर दी गई है. खाद्य विभाग का
दावा है अब तक लगभग 45 लाख हितग्राहियों को नए राशन कार्ड बंट चुके हैं. शेष हितग्राहियों को भी आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद नए राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. राशन दुकानों में ही हितग्राहियों को राशन कार्ड बांटे जाएंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में बीते 25 जनवरी से राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य जारी है. अब तक 62.69 लाख से अधिक राशन कार्डधारी नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत चुके हैं. राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई ऑनलाइन सुविधा का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये भी राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए. पहचान के लिए कई हितग्राहियों का
आधार नंबर अपडेट नहीं होने के कारण ऑनलाइन नवीनीकरण नहीं हो पाया है. राशन कार्ड नवीनीकरण के साथ ही आधार अपडेट कराने के लिए भी हितग्राहियों की लंबी कतारें देखी जा रही थीं.
बीपीएल हितग्राहियों को निःशुल्क मिलेगा राशन कार्ड
पात्र हितग्राही अपना राशनकार्ड नवीनीकरण कराने से वंचित न रहे. अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निःशक्तजन श्रेणी के जारी राशनकार्डों के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क होगी. सामान्य श्रेणी के राशनकार्डधारियों के लिए नवीनीकरण व राशन कार्ड के लिए 10 रुपए की राशि निर्धारित की गई है.