
न्यूज़ डेस्क : जशपुर जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहाँ अचानक फायरिंग हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदारों के बीच हुए पैसे के विवाद में गोली चल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर हवाई फायरिंग करने वाले ठेकेदार और वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां पैसों को लेकर इन दोनों में फिर से विवाद हुआ और दोनों एक-दूसरे को मारने-पीटने लगे। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए। इसी दौरान आरोपी ठेकेदार रविंद्र गुप्ता ने कार से पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। वहीं गोली चलते ही आवाज सुनकर आरईएस दफ्तर परिसर में हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और SSP डी रविशंकर मौके पर पहुंचे। आरोपी ठेकेदार रविंद्र गुप्ता और उसके ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरे ठेकेदार चंदन गुप्ता को भी हिरासत में लिया गया है। उससे भी पूछताछ जारी है।
जशपुर SSP डी रविशंकर ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के परिसर के अंदर 2 ठेकेदारों रविंद्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। ठेकेदार रविंद्र गुप्ता ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से हवाई फायरिंग की है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही ठेकेदारों को हिरासत में लिया गया है। उनकी मेडिकल जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।