
नवा रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में हुआ। यह अहम बैठक तय समय से पहले प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्य सचिव विकासशील गुप्ता, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और राज्य के सभी कलेक्टर उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से हुई, जिसमें आगामी धान खरीदी को लेकर विशेष चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी
उन्होंने किसान पोर्टल पर किसानों का 100% पंजीयन समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन जिलों में किसान पंजीयन क प्रगति धीमी है, उनसे आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी किसान पंजीकरण से वंचित न रहे।
कॉन्फ्रेंस में सुशासन, पारदर्शिता और जनहितकारी योजनाओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य की योजनाओं के सतत क्रियान्वयन और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
यह कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह नव नियुक्त मुख्य सचिव विकासशील गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित पहली बैठक है।
राज्य प्रशासन की इस उच्च स्तरीय बैठक को शासन की प्राथमिकताओं को तेज़ी से ज़मीन पर उतारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।