
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मा.सुबोधकांत सहाय जी का रायपुर में छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया . प्रतिनिधिमंडल के द्वारा उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया .
अपनी व्यस्तताओं के बीच भी माननीय अध्यक्ष जी ने संगठन के पदाधिकारियों को अपना मार्गदर्शन दिया तथा सभी से व्यग्तिगत चर्चा भी की .

राष्ट्रीय सचिव रज्जन श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल के द्वारा छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई . जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारिगण, युवा विंग एवं महिला प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित था . छत्तीसगढ़ में इस साल किए गए कार्यक्रमों जैसे कायस्थ समाज की पूरे देश में होने वाली एकमात्र क्रिकेट प्रतियोगिता कायस्थ प्रीमियर लीग, महिला प्रीमियर लीग एवं जूनियर प्रीमियर लीग के बारे में बताया गया तथा पिछले दिनों रायपुर में हुए प्रादेशिक सम्मेलन के बारे में बताया गया . प्रादेशिक सम्मेलन में पारित किए गए प्रस्तावों की भी जानकारी उन्हें दी गई जिसमें प्रत्येक जिले में चित्रगुप्त मंदिर की स्थापना करना प्रमुख है .
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदीप वर्मा प्रदेश महासचिव, पीके वर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष, अशोक श्रीवास्तव रायपुर जिला अध्यक्ष, निर्मल निगम, राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग, यतीश श्रीवास्तव बिलासपुर, अभिषेक सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष युवा विंग, श्रेयांश गुमास्ता, श्रीमती अनुषा श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव महिला विंग तथा श्रीमती अमृता श्रीवास्तव रायपुर जिला अध्यक्ष महिला विंग इत्यादि उपस्थित थे.