
अंबिकापुर। बेटे के दुष्कर्म के प्रकरण में फंसने की धमकी देकर पिता से 70 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में गोठिया मोहल्ला थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शाकिब खान, रिफाकत हुसैन व रहपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी रिजवान अहमद शामिल है। आरोपितों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस की वर्दी पहन वीडियो कॉल किया था। बच्चे के रोने की आवाज भी सुनवाई थी। इसी आधार पर भयभीत पिता ने रकम ऑनलाइन अंतरित कर दिया था।
वाड्रफनगर निवासी जानकी प्रसाद कुशवाहा का पुत्र अगस्त 2024 से नियमित रूप से देहरादून में बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।
नवंबर 2024 को जानकी प्रसाद कुशवाहा के पास एक वीडियो काॅल आया था। कॉलर पुलिस की वर्दी में था। उसने अपना परिचय देहरादून में पदस्थ सीबीआइ अधिकारी के रूप में दिया था।
उसने जानकी कुशवाहा को धमकाया कि उनका पुत्र दुष्कर्म प्रकरण में फंस गया है। उसे जेल भेजना है या छोड़ना है। छोड़ने के बदले 50 हजार रूपये तत्काल देने कहा गया।
सुनियोजित तरीके से आवेदक को एक बच्चे के रोने तथा बच्चे से मारपीट करने की आवाज सुनाई गई। काल में ही आवाज सुनाई दिया कि पापा बचा लीजिए।
चूंकि आवेदक का पुत्र देहरादून में ही पढ़ाई कर रहा था इसलिए पिता कुछ नहीं समझ पाया और काॅलर के डराने-धमकाने से उसके बताए गए मोबाइल नंबर में दो बार में 25-25 हजार तथा 20 हजार रूपये कुल 70 हजार रूपये अंतरित कर दिया।