
रायपुर. छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह का नाम प्रस्तावित किया. इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह निर्विरोध स्पीकर चुने जाएंगे. भूपेश बघेल ने इसके लिए रमन सिंह को बधाई दी. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि हम कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं डॉक्टर चरणदास महंत को बधाई दूंगा कि वह कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चुने गए, कांग्रेस विधायक दल के नेता बने हैं. उनका विधानसभा और लोकसभा में बहुत लंबा अनुभव रहा है. गृह मंत्री के रूप में भी विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी, मध्य प्रदेश के समय मंत्री के रूप में भी उनका बेहद ही सुदीर्घ अनुभव है. उसका लाभ हमें निश्चित रूप से मिलेगा. विपक्ष उनके नेतृत्व में जो जनता के मुद्दे हैं उसको सदन में लेकर आएंगे. आज डॉक्टर रमन सिंह ने नामांकन दाखिल किया. कुछ प्रक्रिया बची है, डॉ रमन अध्यक्ष चुने जाएंगे. अध्यक्ष सर्व सहमति से चुना जाता है. वह प्रक्रिया पूरी हो गई है. डॉ. रमन सिंह को भी बधाई. हालांकि इस पद के साथ डॉ रमन सिंह को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा.