
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे को बाघ ने शिकार बना लिया। यह घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी में घटी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, गुनीराम यादव रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार जंगल में गए थे। लेकिन देर शाम तक घर वापस न लौटने पर उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और गुमशुदगी की रिपोर्ट चिल्फी थाना में दर्ज कराई।
अगले दिन जंगल में मिला शव
आज सुबह वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर जंगल में खोजबीन की। मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिज़र्व के सुपखार परिक्षेत्र में गहरे जंगल में एक अधखाया शव पाया गया। शव की हालत देखकर यह स्पष्ट हो गया कि किसी बड़े वन्यजीव ने हमला किया है। परिजनों ने शव की पहचान की, और पुष्टि की कि यह गुनीराम यादव का ही शव है।
बाघ के हमले के निशान
शव के आधे शरीर पर बाघ के हमले के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते थे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों में घबराहट का माहौल है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले कुछ समय से सूपखार जंगल में बाघ और अन्य हिंसक वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे।
वन विभाग और पुलिस की जांच जारी
वन विभाग ने इस घटना को मानवीय-वन्यजीव संघर्ष का गंभीर मामला बताया है। विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में सबूत जुटाए जा रहे हैं और बाघ की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घटना की जांच जारी है।






