
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस ने सूरज, गुजरात से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरत, गुजरात निवासी शाह मुजम्मिल असलम (26) और हीरागल अब्दुल हफीज (41) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन व एक सिमकार्ड बरामद किया है।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि ठगी की रकम को हीरागल हवाला के जरिये चीन भेज रहा था। वह एक चीनी नागरिक यान दीदी के संपर्क में था। 10 फीसदी कमीशन रखने के बाद बाकी 90 फीसदी रकम विदेश भेज दी जाती थी। आरोपियों के पास से मिले बैंक खातों में करोड़ों की लेनदेन का पता चला है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी प्रदीप शर्मा के साथ 44.60 लाख की ठगी हुई थी। फेसबुक के जरिये उनको शेयर बाजार में निवेश का पता चला। पीड़ित ने जब आरोपियों से संपर्क किया तो उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ दिया गया। बाद में उनको अपनी जाल में फंसाकर उनसे रकम वसूल ली गई।
रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने मोटी रिटर्न मिलने की बात कर और निवेश के लिए कहा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान टीम ने करीब 100 से अधिक मोबाइल नंबरों के सीडीआर की पड़ताल की। इसके अलावा पता चला कि पीड़ित की रकम को कई अलग-अलग खातों में घुमाया गया है।