
मनेंद्रगढ़ : कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरतपुर विकासखंड मुख्यालय जनकपुर में निःशुल्क विशेष कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ किया गया. कोचिंग कक्षा का संचालन सोमवार से शासकीय महाविद्यालय जनकपुर में अपरान्ह 4.30 से प्रारंभ किया गया. निःशुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ लेने के लिये कुल 332 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से प्रथम दिन 88 प्रतिभागी उपस्थित रहे.
मार्गदर्शन कक्षा के आरंभ में तहसीलदार भरतपुर विप्लव श्रीवास्तव ने विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में अपने अनुभव साझा किये. परीक्षाओं की तैयारी हेतु भारत एवं छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी के साथ-साथ गणित, रिजनिंग, अंग्रेजी, हिन्दी एवं अन्य कुछ विषयों का ज्ञान आवश्यक है. इसके अलावा मेन्स की तैयारी के लिए लेखन कौशल को विकसित करना ज़रूरी है. आज की कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए परीक्षा में सफल होने के लिए 6 से 8 घण्टे की नियमित तैयारी आवश्यक है. इसके लिए लगन, इच्छा–शक्ति, मेहनत, जुनून और प्रतिस्पर्धा की भावना अपने अंदर जगाना होगा जिससे
सफलता अवश्य मिलेगी. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों की तार्किक एवं गणितीय क्षमता परखने के लिए कुछ सवाल जवाब किया.
दूरस्थ वनांचल भरतपुर विकासखंड में निःशुल्क कोचिंग कक्षा के संचालन से छात्रों को बहुत लाभ होगा. इस नवीन पहल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं में ख़ुशी की लहर है. छात्रों ने निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज़िला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
प्रारंभिक अध्यापन सह मार्गदर्शन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बी०आर०सी०, भक्तराज सिंह, शिवलाल भगत, अभिशेक दुबे

उपस्थित रहे. :
स्लम स्वास्थ्य योजना ग़रीबों के लिए बनी वरदान, शकीला बानो अपने 4 वर्षीय बच्चे के साथ पहुँची एमएमयू
मनेंद्रगढ़. एमसीबी जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा शहर के गली-मोहल्लों में शिविर लगाया जा रहा है जिससे ग़रीब और ज़रूरतमन्द लोगों को छोटी-छोटी बीमारी के ईलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता. इससे लोगों के समय और पैसे की बचत हो रही है. नगर निगम चिरमिरी में 2 एवं नगर पंचायत मनेंद्रगढ़, खोंगापानी, झगराखंड व लेदरी में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है.
मंगलवार को नगर पंचायत खोंगापानी में सीआरओ कैंप स्कूल के पास लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में कोल दफाई निवासी 35 वर्षीय शक़ीला बानो स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि मैं अपने बच्चे के साथ स्वास्थ्य जाँच के लिये बस में आई थी. मेरे हाथ-पैर में दर्द और कमजोरी की शिकायत थी. डॉक्टर के द्वारा चेकअप करने के बाद लैब टेस्ट किया गया. डॉक्टर ने मुझे सिरप और टेबलेट प्रदान किया. एमएमयू में मैं अक्सर आते रहती हूँ. मेरी छोटा सा बच्चा है उसे भी मैं बीच बीच में सर्दी खांसी बुख़ार होने पर स्वास्थ्य जाँच के लिये बस में लाती हूँ. यहाँ से मिलने वाले दवा से मुझे राहत मिलती है. एमएमयू में डॉक्टर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और दवा की सुविधा दिलाने के लिये मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देती हूँ.
निगम आयुक्त सुश्री लवीना पांडेय ने बताया कि 6 जून 2023 को खोंगापानी में लगाये गये एमएमयू द्वारा कुल 86 लोगों का निःशुल्क ईलाज किया गया है. इनमें से कुल 83 लोगों को ईलाज कर दवा का वितरण किया गया और 25 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है. एमएमयू में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएँ स्वास्थ्य जाँच के लिये आती हैं.