
राजनांदगांव. मोहारा चौकी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में जमीन विवाद पर प्रार्थी के आटा चक्की की बिजली कनेक्शन काटने व सुधार करने गए विद्युत कर्मियों से बदसूलकी करने का मामला सामने आया है. शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी हरिलाल कुर्रे और कुशल लोधी के बीच जमीन संबंधित लंबे समय से विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि हरिलाल कुर्रे पिछले 17 साल से जमीन पर अपना हक बता कर इस्तेमाल कर रहा है. इस जमीन को कुशल लोधी अपना बता रहा है.
जमीन का विवाद दोनों के बीच सालों से चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन संबंधित विवाद राजस्व विभाग में भी है, बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग जमीन का नाप जोख पर कर चुका है, लेकिन कुशल लोधी व हरिराम अपने -अपने दावे पर अडिग है. विवाद के चलते तीन दिन पहले कुशल लोधी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर हरिराम के आटा चक्की का बिजली लाइन कट कर दिया था.
हरिराम द्वारा इसकी शिकायत बिजली विभाग में की गई. विजली विभाग के कर्मचारी कटे हुए बिजली लाइन को जोड़ने पहुंचे तो कुशल लोधी व उसके परिवार के लोग कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे. बिजली कट करने व बदसलूकी की शिकायत हरिराम कुर्रे व कर्मियों द्वारा पुलिस से की गई. पुलिस इस मामले में आरोपी कुशल लोधी, धनंजय लोधी, दुशासन लोधी और कोमल वर्मा के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 139 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है.