
रायपुर। राजधानी से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। फिल्म हेरा फेरी की तर्ज पर ठग ने 100 दिन में पैसे डबल करने का झांसा देकर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के करीब दो दर्जन निवेशकों से 5 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी की पहचान
पुलिस ने आरोपी की पहचान अनिरूद्ध दलवी निवासी बेलगाम, कर्नाटक के रूप में की है। उसने खुद को ए स्क्वायर ग्लोबल कंसल्टेंसी कंपनी का एमडी और आईसीआईसीआई बैंक का फंड मैनेजर बताकर निवेशकों को विश्वास में लिया। आरोपी ने डीमैट खाते में सौ करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी और लाइव ट्रेडिंग दिखाकर लोगों का भरोसा जीता।
कैसे दिया धोखे का जाल?
पीड़ित अनवर मोहम्मद (रायपुर निवासी) की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने बताया कि निवेश करने पर 100 दिन तक प्रतिदिन 2% मुनाफा मिलेगा और अंत में रकम दोगुनी लौटाई जाएगी। उसने निवेशकों को सुरक्षा के लिए भूमि समझौते और चेक देने का भी झांसा दिया।
लालच में आकर रायपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, झारखंड और आंध्र प्रदेश तक के लोगों ने जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच नकद और ऑनलाइन मिलाकर करीब 5 करोड़ रुपये जमा किए।
शुरुआत में किया भरोसा पक्का
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले 5.40 लाख रुपये निवेश करने पर आरोपी ने उसके खाते में करीब 30 हजार रुपये लौटाए। इससे भरोसा बढ़ा और अन्य परिचितों व रिश्तेदारों ने भी रकम जमा कर दी।
ठगी का खुलासा
अप्रैल 2025 के बाद जब ब्याज मिलना बंद हुआ तो लोगों ने पैसे वापस मांगे। आरोपी ने कभी सॉफ्टवेयर अपडेट, कभी वेबसाइट हैकिंग, तो कभी ट्रेडिंग खाते में फंड न होने का बहाना बनाकर सभी को टालना शुरू कर दिया। छह महीने तक टालने के बाद पीड़ितों को समझ आया कि वे ठगी के शिकार हो चुके हैं।