
क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी एवं सीईओ क्रेडा की त्वरित कार्यवाही से सोलर हाईमास्ट के कार्य हो रहे पूर्ण ।
सीएम विष्णु देव साय ने सोना खान की धरती से जिला बलौदाबाजार के 23 प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों (सिंहासन पाठ मंदिर, केश्ला सोनाडीह, कबीर संत समागम आश्रम चंगोरीपुरी, शिव मंदिर डमरू, सोनबरसा, रिजर्व फारेस्ट, आडिटोरियम, बलौदाबाजार, योगडीप गुर्रा, मावली माता मंदिर सिंगारपुर, महामाया मंदिर तरेंगा, दुमनाथ मंदिर रामपुर, सिद्धखोल वॉटर फॉल, अचानकपुर देव हिल्स् नेचर रिसॉर्ट, बारनवापारा सेंचुरी, तुरतुरिया, बाकला, कुट्टान नाला, बालार डेम, नारायणपुर, एसियन मंदिर, वीरनारायण सिंह सोनाखान, जैतखाम गिरौदपुरी धाम गिरौदपुरी, तुरतुरिया मातागढ़, सिद्ध बाबा बालसमुद, दामाखेडा, चैतवारीदेवी मंदिर धोबनी, खल्लारी माता मंदिर सुहेला शामिल है) में सोलर हाईमास्ट लगाकर उक्त स्थलों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था कर रोशन करने की घोषणा की गई थी।
उक्त निर्देशों के परिपालन में क्रेडा द्वारा जिला बलौदाबाजार के विभिन्न स्थलों में 58 नग सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना तेजी से जा रही है, स्वीकृत 58 नग सोलर हाई मास्ट संयंत्रों में से क्रेडा द्वारा अब तक 51 नग सोलर हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना पूर्ण की जा चुकी है। रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित होने से इन स्थलों की सुंदरता भी बढ़ रही है, शैलानियों एवं आमजनों को जंगली जानवर एवं अन्य जीव-जंतुओं से भय दूर हुआ है साथ ही दर्शन करने में सुगमता आयी है तथा स्थानीय दुकाने देर तक संचालित हो रही है।
मुख्यमंत्री के घोषणा पर की गई त्वरित कार्यवाही
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के घोषणा करने के उपरांत क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा तत्काल ही उक्त घोषणा के पालन संबंधी त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये थे। सर्वेक्षण अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा अद्भुत क्षमता दिखाते हुए सभी कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
क्रेडा सीईओ राणा द्वारा गुणवत्ता के समस्त पहलूओ को ध्यान में रखते हुए स्थापना के दिए निर्देशः
क्रेडा सी.ई.ओ. राणा द्वारा यह देखते हुए कि कार्यां को त्वरित गति से पूर्ण कराने और साथ ही गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन भी निविदा के अनुसार संपादित कराने हेतु एक सटीक कार्ययोजना बनाकर क्रेडा के अधिकारियों को उक्तानुसार कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप स्वीकृत 58 नग संयंत्रों में से 51 नग तय समय-सीमा के भीतर ही गुणवत्ता के साथ स्थापित किये जा सके हैं।
क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा के नेतृत्व में क्रेडा द्वारा स्थापित किए जा रहे सभी संयंत्रों में गुणवत्ता मानकों एवं नियमानुसार प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।