
रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर और रायपुर से कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 मोबाइल फोन, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सैकड़ों सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने **60 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट्स** के जरिए देशभर के **500 से ज्यादा लोगों** के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है।
रायपुर के डीडी नगर और आजाद चौक थानों में HDFC बैंक और साउथ इंडियन बैंक के 96 म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ठगी की रकम को छिपाने के लिए आम लोगों के नाम पर फर्जी या किराए के बैंक खातों (म्यूल अकाउंट्स) का इस्तेमाल करते थे। ये अकाउंट्स साइबर ठगों को पैसों की आवाजाही में मदद करते थे, जिससे असली अपराधी कानून की पकड़ से बाहर रहते थे।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी अजनबी को अपना बैंक खाता, सिम कार्ड या पर्सनल जानकारी न दें। संदिग्ध साइबर गतिविधियों की सूचना तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर दें।