
कोरबा । चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कोरबा में आयोजित कार्यक्रम के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सपना चौधरी के होटल कमरे में आयोजकों ने जबरन घुसने की कोशिश की और उनके स्टाफ से मारपीट व धमकी दी। इस दौरान होटल में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की गई। सपना चौधरी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है।
घटना कोरबा के जश्न रिसॉर्ट, राताखार की है, जहां शनिवार रात सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम महज एक घंटे में ही खत्म हो गया, जबकि इसे ढाई घंटे तक चलना था। मंच पर हुल्लड़बाजी, पैसे फेंकने और भीड़ के बेकाबू होने जैसी घटनाएं होती रहीं। सपना चौधरी कई बार दर्शकों से संयम रखने और अपनी सीटों पर बैठने की अपील करती रहीं। अव्यवस्थाओं के बीच उन्होंने मुश्किल से तीन-चार गानों पर परफॉर्म किया और फिर मंच छोड़ दिया। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद सपना अपने कमरे में आराम करने चली गई थीं। कुछ देर बाद नशे में धुत आयोजक अमित नवरंग लाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गालियां दीं और गोली मारने की धमकी तक दी। सपना ने बताया कि अगर होटल मालिक करणदीप सिंह और पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने बिलासपुर के अपने परिचितों से संपर्क किया, जिनकी मदद से सपना और उनकी टीम को होटल मालिक की गाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला गया।