
रायपुर: बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है।नारायणपुर के छोटे डोंगर के ग्रामीण में मतदान के प्रति दिखा उत्साह, समय से पहले पहुंचे, इस बीच विष्णुदेव साय ने मतदान करने की अपील की है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, राम-राम, जय जोहार, भाईयों और बहनों, 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होना है। आपसे मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने और 10 अन्य परिवार को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने अमूल्य मत से भाजपा को विजयी बनाएं।
सशक्त लोकतंत्र का यह सुखद दृश्य !!! अपने मताधिकार के लिए जागरूक जिला @NarayanpurDist के गांव छोटे डोंगर के ग्रामीण, समय से पहले अपने अपने घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहें है मतदान केंद्र।#ChhattisgarhLokSabha2024#ChunavKaParv #DeshKaGarv#GeneralElections2024@ECISVEEP pic.twitter.com/dO8EhR38HP
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 19, 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 19 अप्रैल को आम नागरिक मतदान प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।






