
रायपुर. अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और आबकारी विभाग के पूर्व एमडी अरुणपति त्रिपाठी की न्यायिक रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब को अदालत में 16 मई को पेश किया जाएगा. ईओडब्ल्यू की ओर से न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होने पर विशेष अदालत में गुरुवार को पेश किया. इस दौरान बताया कि इस समय शराब घोटाले की जांच चल रही है. इसे देखते हुए न्यायिक रिमांड को बढ़ाया जाए. वहीं अनवर ढेबर की ओर से जमानत के लिए आवेदन पेश किया. 250 पन्नों के आवेदन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत दिए जाने का अनुरोध किया है. इस आवेदन पर 4 मई को सुनवाई होगी. वहीं ईओडब्ल्यू की ओर से अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को अलग-अलग जेल में रखने का आवेदन पेश किया गया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
त्रिलोक रिमांड पर
ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को पूछताछ करने 6 दिन की रिमांड पर लिया है. अब उसे 8 मई को अदालत में पेश किया जाएगा. बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उसके पक्षकार को परेशान करने के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है. जबकि अभी तक की पूछताछ में जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला है. वहीं शराब घोटाले में जेल भेजे गए नितिश दीवान को जेल से विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाना था. लेकिन, बीमार होने के कारण जिला अस्पताल में दाखिल कराए जाने से उसे पेश नहीं किया गया.