
दुर्ग . छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा 26 मई से ब्रज मंडल गीता भवन राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-6 भिलाई में छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर महिला चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे व जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 मई है . टूर्नामेंट में प्रथम से चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी अहमदाबाद गुजरात में 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले नेशनल सीनियर महिला चेस चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 4000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय 3000 रुपए नगद एवं ट्राफी तृतीय 2000 नगद एवं ट्रॉफी तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा अंडर 7,9,11,13 एवं अंडर 15 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को शतरंज सम्राट मैगजीन की वार्षिक सदस्यता उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी. टूर्नामेंट में प्रवेश हेतु खिलाड़ी राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे 7987130326 फिडे आर्बिटर अनीस अंसारी 6261980179 एवं रॉकी देवांगन 8319351117 से संपर्क कर सकते हैं.