
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार सचेत किया जा रहा है वही सड़क दुर्घटना होने वाले स्थलों का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधरात्मक एवं समाधान कारक प्रयास भी की जा रही है साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन से हो रही सड़क हादसों में कमी लाने हेतु उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्यवाही भी जारी है।
प्रायः देखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्र से लोग बरसात मौसम में शहर के सीमावर्ती क्षेत्र के नदी, नाले, पर्वत, पहाड़, झरने, प्राकृतिक एवं अन्य विभिन्न स्थलों में मौसम का आनंद लेने के लिए समूह में पिकनिक, सामूहिक भोज या अन्य प्रयोजन से सामान्य भ्रमण हेतु जाते हैं साथ ही धार्मिक, पौराणिक, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों में भी दर्शन एवं भ्रमण हेतु जाते हैं। इस दौरान दोपहिया वाहन में अलग-अलग वाहनों के माध्यम से समूह बनाकर चलते हैं या चार पहिया या बड़ी वाहनों में समूह के रूप में एक साथ सवार होकर चलते हैं।
इस दौरान कई बार समूह के कुछ लोग ड्राइवर सहित शराब या नशे का सेवन कर वाहन चालन करते हैं ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं से इनकार नहीं की जा सकती। सबसे गंभीर भी विषय है कि गाड़ी का ड्राइवर जब नशे के हालात में होता है तो उसका क्लच, ब्रेक एवं एक्सीलेटर पर नियंत्रण शिथिल हो जाता है साथ ही समूह में लोग सामूहिक भोज या प्राकृतिक दर्शन के लिए जाने के दौरान समूह के अधिकांश लोग गीत, गजल, गाने या अन्य मनोरंजन के साधन का उपयोग करते हैं और साथ में ड्राइवर स्वयं भी सड़कों पर चलते हुए सड़कों की परिस्थितियों से चेतना हीन होकर वाहन का चालन करते हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटना जैसी स्थिति निर्मित होती है और ऐसे भ्रमण दल समूह में होने के कारण कई व्यक्तियों के जोखिम होने एवं गंभीर जान जोखिम के परिणाम की स्थिति निर्मित होती है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार ऐसे पर्यटन स्थल नदी,नाले, पर्वत, पहाड़, झरने, प्राकृतिक दृश्य जहां पर लोगों का आना-जाना नियमित रूप से बना रहता है ऐसी जगह पर अभियान चला कर पर्यटकों, राहगीरों, दर्शनार्थियों को सावधान रहने हेतु हिदायत दिया जा रहा है इसके बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा उक्त जगह पर जाने के दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चालन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर भारी लापरवाही की जा रही है।
जिसका परिणाम बहुत ही गंभीर होने से इनकार नहीं की जा सकती। अतः यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा ऐसे समस्त नागरिकों, युवक-युवतियों, विद्यालय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न वर्ग के हमउम्र के विभिन्न समूह जो इस तरीके के प्राकृतिक दर्शन हेतु शहर के सीमावर्ती क्षेत्र में समूह के रूप में वाहनों में सवार होकर जाते हैं उन सभी से विशेष अनुरोध किया जाता है कि बरसात के सीजन में न सिर्फ नदी नालों झरनों एवं पहाड़ों पर नहाना, चढ़ना खतरे को आमंत्रण देना है अपितु किसी भी तरह के नशे में वाहन चला कर उक्त जगह पर जाना वाहन चालन के दौरान किसी गंभीर जोखिम से कम नहीं हो सकती।
जिला बिलासपुर और सीमावर्ती स्थल में ऐसे क्षेत्र जहां पर अधिकाधिक संख्या में लोग दर्शन एवं पिकनिक, सामूहिक भोज एवं अन्य कारणों से नियमित रूप से समूह में जाते हैं जिसमें विभिन्न प्राकृतिक एवं दर्शनीय स्थल कोरी डेम, औरा पानी झील कोटा, नेचर कैंप सीपत, बोइर पड़ाव झरना, खूंटाघाट डेम रतनपुर, ए टी आर रोड कोटा, भैसाझार कोटा रतनपुर क्षेत्र, दलहन पहाड़,मरिमाई भनवार बेलगहना खोन्दरी खोंगसरा धरमपानी, वही धार्मिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक महत्व के स्थल महामाया रतनपुर, मल्हार मस्तूरी, तालागांव बिल्हा, मत्कुद्वीप बिल्हा, बेलपान तखतपुर आदि ने जगह है।
उक्त स्थलों पर परिवार सहित या सामूहिक रूप से या विभिन्न वर्ग के हम उम्र के समूह में लोग जाते हैं इस दौरान कई बार प्रोफेशनल ड्राइवर ना होकर स्वयं वाहन मालिक वाहन का चालन करता है वाहन चालन के दौरान कई गाड़ियों में तेज ध्वनि में गीत संगीत एवं मनोरंजन का साधन का उपयोग करने से स्टेरिंग पर ड्राइविंग करने वाला ड्राइवर का ध्यान भटक जाता है जिसके कारण सड़क दुर्घटना जैसी स्थिति निर्मित होती है।
अतः पुलिस बिलासपुर पिकनिक जाने वाले समस्त नागरिकों से अपील करती है कि ऐसी जगह पर जाते समय किसी भी तरीके का नशे एवं शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं, अत्यधिक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाएं, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें, माल वाहक ज्ञान में सावरी ना करें, क्षमता से अधिक वाहन में ना बैठे, वाहन में तेज आवाज साउंड न बजावें, यातायात नियमों का सदैव पालन करें।